दुर्ग :- दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र में एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें घरेलू कामकाज करने वाली करीब 13 महिलाओं को योजनाओं और लोन दिलाने का झांसा देकर ठगा गया. ये ठगी उसी मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने की जो महिलाओं की परिचित थी. आरोपी महिला का नाम नेमा गोस्वामी है.जिसने अलग-अलग योजनाओं के नाम पर महिलाओं को बैंक लोन दिलवाया.फिर महिलाओं से रकम लेकर फरार हो गई. जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है.
कैसे महिला ने की ठगी : पीड़ित महिलाओं ने बताया कि नेमा गोस्वामी ने जनवरी 2024 से फरवरी 2025 के बीच उन्हें भरोसे में लेकर दो से पांच बैंकों से लोन दिलवाया. इसके बाद लोन की राशि खातों में आते ही उसने अलग-अलग बहाने बनाकर रुपए निकलवा लिए. कभी बेटी की तबीयत खराब होने, तो कभी बच्चे के पेट में चोट लगने जैसे भावनात्मक बहाने बनाकर उसने करीब 40 लाख रुपए की ठगी की.
कई महिलाओं को दिलवाया लोन, फिर पैसे लेकर रफू चक्कर : ठगी की शिकार महिलाओं में कस्तूरी टांडी, लक्ष्मी तिवारी, बेनबाई, रेखा टांडी, सावित्री टंडन, चंद्रकला सिंह, स्वाति, जयवंत नागवंशी और शमीम बानो समेत अन्य महिलाएं शामिल हैं. सावित्री टंडन ने बताया कि पांच अलग-अलग बैंकों से नेमा ने उनके नाम पर 1.80 लाख रुपए लोन लिया.
सभी महिलाओं का कहना है कि वह गरीब हैं, मजदूरी और झाड़ू-पोंछा कर गुजारा करती हैं. उनके लिए बैंक लोन चुकाना मुश्किल हो रहा है.स्थानीय निवासी नितिन ने बताया कि नेमा गोस्वामी ने भिलाई क्षेत्र की 20 से 25 महिलाओं से भी इसी तरह से लगभग 50 लाख रुपए की ठगी की है.पीड़ित महिलाओं और उनके परिजनों ने मांग की है कि नेमा गोस्वामी को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलाई जाए. वार्ड क्रमांक की निवासी पूर्णिमा चौहान की शिकायत पर सुपेला थाना पुलिस ने नेमा पति ईश्वरी गोस्वामी के खिलाफ धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.