सूरजपुर :- घर में सोते समय 40 वर्षीय सोपाड़ी राजवाड़े बुरी तरह से जल गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उस समय इसे एक रहस्यमय हादसा बताया जा रहा था, लेकिन पुलिस को घटना पर संदेह था।
जांच में हुआ बड़ा खुलासा
सूरजपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की। शुरुआती पूछताछ और मौके की परिस्थितियों ने संकेत दिया कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक टीम की जांच में यह बात सामने आई कि मृतक के शरीर पर पेट्रोल के निशान पाए गए। इसी आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी मूर्ति राजवाड़े से गहन पूछताछ की।
पत्नी निकली हत्यारिन
पूछताछ में मूर्ति राजवाड़े ने आखिरकार अपराध स्वीकार कर लिया। उसने कबूल किया कि पति सोपाड़ी पर चरित्र संदेह को लेकर अक्सर विवाद होता था। 6 अगस्त की रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद सोपाड़ी खाट पर सो गया। इसी दौरान गुस्से में मूर्ति ने पेट्रोल छिड़ककर उस पर आग लगा दी। आग की लपटों में झुलसकर सोपाड़ी ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई
हत्या की पुष्टि होते ही पुलिस ने आरोपी पत्नी मूर्ति राजवाड़े को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के समय घर के अन्य सदस्य पास में ही थे, लेकिन अचानक लगी आग के कारण वे कुछ समझ नहीं पाए। प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ कि योजना बनाकर सोते हुए पति को जलाया गया था।