रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चल रहा है इस दौरान विधानसभा में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने रायपुर नगर निगम को विभिन्न मदों से प्राप्त राशि और कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि 1327 करोड़ 49 लाख 32 हज़ार रुपये के 9400 काम स्वीकृत हुए। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर गड्ढों का शहर हो गया है। सड़कों की स्थिति जर्जर है। रायपुर नगर निगम में मुगलिया शासन चल रहा है। तेलीबांधा से वीआईपी रोड तक सौदर्यीकरण का काम बगैर टेंडर करा दिया गया। इस पर नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि सड़क नेशनल हाईवे की थी। एनओसी नहीं मिलने पर हमने टेंडर निरस्त कर दिया था। बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजधानी में सड़कों की स्थिति जर्जर हो गई है। गड्ढों में लोग बेशरम के पेड़ लगा रहे हैं।