कोरिया:- पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम यानि पीडीएस के जरिए लोगों को समय पर राशन मिले इसकी व्यवस्था शासन ने की है. कई जगहों पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान से समय पर राशन मिल जाता है. लेकिन कई ऐसी भी सोसायटी है जहां लोगों को राशन लेने में पूरा दिन लग जाता है. कई बार लोग इस लेटलतीफी के लिए आवाज उठाते हैं तो कई बार उनकी आवाज को संचालक अनसुना कर देते हैं.
शासकीय उचित मूल्य की दुकान: बुधवार को जिले के ग्राम पंचायत मझगवां की शासकीय उचित मूल्य दुकान में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की. ग्राहकों का आरोप है कि दुकान संचालक में लापरवाही, समय पर दुकान नहीं खुलने और चना वितरण में गड़बड़ी के चलते उनको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्राहकों के इन आरोपों पर दुकान संचालक भुनेश्वरी राजवाड़े ने कहा कि वो समय पर दुकान खोलती और बंद करती हैं. लोगों के लगाए आरोप बेबुनियाद हैं.
ग्रामीणों की मांग: गांव वालों की मांग है कि दुकान का संचालन पारदर्शी तरीके से किया जाए और समय पर दुकान खोली जाए. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
ग्राम पंचायत मझगवां: कोरिया जिले के ग्राम पंचायत मझगवां की शासकीय उचित मूल्य दुकान में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है. दुकान संचालन में लापरवाही, समय पर दुकान नहीं खुलने और चना वितरण में गड़बड़ी के आरोप दुकान संचालक पर हैं. जिला खाद्य अधिकारी ने शिकायतों को गंभीरता से लिया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.