रायगढ़:- जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। पुसौर थाना क्षेत्र के तिलगी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में दर्रामुड़ा गांव निवासी मोहन केंवट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा और दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, मोहन केंवट अपने बेटे और दोस्त के साथ गांव के पास एक वैद्य के पास जा रहा था। जैसे ही वे तिलगी मोड़ पहुंचे, पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक गड्ढे में जा गिरी और ट्रैक्टर भी पलट गया। स्थानीय लोग जब तक मौके पर पहुंचे, चालक वाहन छोड़कर फरार हो चुका था।

