कोरबा:- जिले के कटघोरा थाना इलाके में रोड ब्लॉक के लिए रखा डिवाइडर जानलेवा साबित हुआ. सुतर्रा के पास एनएच-130 पर तेज रफ्तार बलेनो कार डिवाइडर से टकरा गई, इसमें कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि हादसे में चार और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं. यहां पहले भी हादसे हो चुके हैं.
दीवार की तरह रखा गया है डिवाइडर: यह हादसा बिलासपुर-कटघोरा एनएच-130 पर हुआ है. जहां ये हादसा हुआ है, वहां से यू टर्न लेकर सुतर्रा की तरफ मुड़ना पड़ता है, जहां से वाहन यू टर्न लेते हैं, ठीक उसी स्थान पर आगे का हाईवे अधूरा होने के कारण डिवाइडर रखा गया है. तेज रफ्तार वाहन सड़क के बीचो-बीच दीवार की तरह रखे गए डिवाइडर को देख नहीं पाते और इससे टकरा जाते हैं. इसी स्थान पर पहले भी कई हादसे हुए हैं.
मृतक की एक वर्ष पहले हुई थी शादी: जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग खैरागढ़ से अंबिकापुर जा रहे थे. कार सवार उसी डिवाइडर से टकराए जहां से उन्हें यू टर्न लेकर सुतर्रा की तरफ मुड़ना था. हादसे में मृत युवक की पहचान विजय वर्मा (29 साल) निवासी भवनी, जिला खैरागढ़ के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि विजय की शादी को मात्र एक साल ही हुआ था. शादी की पहली सालगिरह से ठीक पहले ही उसकी मौत हो गई है. वहीं हादसे में तिलेश्वर वर्मा की हालत गंभीर है.

