अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सांप के काटने से दो सगी बहनों की मौत हो गई है। जिस वक्त सांप ने इन्हें काटा था, उस वक्त यह दोनों जमीन पर सो रही थी। इसके बाद दोनों के उल्टी करने पर परिजन हॉस्पिटल लेकर गए। लेकिन संजना और सुमन दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बता दें, इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजन ग्राम गोवर्धनपुर चंदौरा से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन दोनों बहनों की इलाज के वक्त मौत हो गई है।