बलरामपुर : बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक पिकअप वाहन बुधवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक जवान की मौत हो गई। ड्राइवर सहित तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ब्रेकफेल होने की वजह से हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा जिले के सामरी थाना क्षेत्र के भूताही मोड का है। सीएऍफ़ के चार जवान पिकअप में सवार होकर आ रहे थे। भूताही मोड के पास गाड़ी की ब्रेकफेल हो गई और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक जवान की मौत हो गई। ड्राइवर सहित तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही सामरी पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।