भिलाई:- पाटन ब्लॉक के करसा औरी नाला में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां नहाने गए दो व्यक्ति नाले की तेज धार में बह गए. जिसके बाद दोनों का पता नहीं चल पाया है.
नाले में नहाने के दौरान डूबने लगा एक व्यक्ति: जानकारी के अनुसार औरी गांव निवासी 56 वर्षीय भगवती ठाकुर रोज की तरह नहाने नाले पर पहुंचे थे. उसी समय पड़ोसी गांव का लगभग 50 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति भी वहां मौजूद था. नहाने के दौरान अचानक वह अधेड़ तेज धार की चपेट में आ गया और बहने लगा. उसे डूबता देख भगवती ठाकुर तुरंत उसकी मदद के लिए कूद पड़े, लेकिन वह भी नाले के तेज भंवर में फंस गए और दोनों ही देखते ही देखते लापता हो गए.
एसडीआरएफ की टीम कर रही रेस्क्यू: घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी ओर से खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई.
एसडीआरएफ कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे उन्हें हादसे की जानकारी मिली. इसके बाद 12 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम मौके पर रवाना की गई, जिसने 4 बजे से रेस्क्यू शुरू किया. लगातार प्रयासों के बावजूद दोनों का पता नहीं चल पाया है.देर शाम तक सर्च ऑपरेशन के बाद रात को रेस्क्यू रोक दिया गया. आज सुबह से फिर से एडीआरएफ ने रेस्क्यू शुरू किया.