जांजगीर चांपा :- शिवरीनारायण के केरा रोड पर पवन फ्यूल्स के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए हैं।
हादसे में घायल लोगों की पहचान मुड़पार निवासी विजय कश्यप और 22 वर्षीय धनंजय केवट के रूप में हुई है, जो सिंगल गांव का रहने वाला है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे।
विजय कश्यप को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जबकि धनंजय को भी चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।