रायगढ़:- जिले के तमनार वन परिक्षेत्र के केराखोल गांव में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से एक दंतेल हाथी की मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला कि जंगली सूअर का शिकार करने के लिए शिकारियों ने खेत में करंट प्रवाहित तार बिछाया था, जिसकी चपेट में आकर हाथी की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। जांच के दौरान भाजपा की पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति बसंत राठिया, वीरसिंह माझी और रामनाथ राठिया को गिरफ्तार किया गया।