कवर्धा:- जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल दो पुरूष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस घटना पर अपराध दर्ज कर आरोपी चालक की पतासाजी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा पंडरिया थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है। ग्राम सैगोना के रहने वाले पंचराम बैगा, बकेला निवासी प्रेमलाल बैगा और चीनी बैगा गुरूवार की रात बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे। ग्राम बकेला से सैगोना की ओर लौटते वक्त क्षेत्र में बारिश हो रही थी, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीनों लोगों को चपेट में लेकर टक्कर मारने के बाद फरार हो गया।

