धमतरी:- नगरी रोड में कुकरेल के पहले दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. रोड किनारे खड़ी भारत माला परियोजना की ट्रक में बाइक सवार जा घुसे. हादसे में सीएएफ के जवान सहित 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.
खड़े ट्रक में घुसी बुलेट: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक किसी काम से बुलेट में धमतरी आए थे. काम के बाद तीनों वापस घर लौट रहे थे. अंधेरा हो गया था और बारिश भी हो रही थी. तभी कुकरेल में माकरदोना मोड़ के पास खड़ी ट्रक में जा घुसे.
जवान सहित 3 की मौत: घटना इतनी भयानक थी कि बुलेट में सवार छत्तीसगढ़ सशस्त्र फोर्स (सीएएफ) के जवान डोमेश्वर नेताम 28 वर्ष पिता भुवनलाल बाइक में ही फंस गये. वहीं उसके साथी दिवस कोर्राम 35 वर्ष पिता श्रीराम दोनों बाजार कुर्रीडीह निवासी और कालेश्वर यादव 31 वर्ष पिता मदन लाल निवासी पीपरछेड़ी सड़क हादसे के शिकार हुए है.

