महासमुंद :- शहर के तुमगांव सब्जी मंडी के पास आज सुबह लगभग 7:30 बजे एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम मारुति राव (62 वर्ष), वार्ड नंबर 7, पुरानी मंडी निवासी बताया जा रहा है।
सुबह बिन्नी बाई सुपर मार्केट सब्जी बाजार से सब्जी लेकर अपनी तीन पहिया वाहन से घर लौट रहे थे। तभी तमिलनाडु पासिंग ट्रक (TN 56 K 5799) तुमगांव ओवरब्रिज की ओर मुड़ रहा था और अचानक ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।