रायपुर :- भाजपा मंडल लखनपुर जिला से कार्यक्रम के प्रभारी प्रभात खलखो जी के मुख्य अध्यक्षता में मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी की अगुवाई में विधायक निवास में मोदी जी के मन की बात सुनी गयी.कार्यक्रम की शुरुआत सर्व प्रथम भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की छायाचित्र पर द्वीप और पुष्प अर्पित करके की गई।तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। उसके बाद मन की बात रेडियो पे सुनी गई सभी के द्वारा.जिसमें मोदी जी के द्वारा123वा एपीसोड मन की बात बताया गयी की किस प्रकार इंदिरा जी की सरकार में आपातकाल लगाया गया था.

आपातकाल हटने के बाद चुनाव होने पे जिस प्रकार से साफ सुथरी सरकार बनी लोकतंत्र की ऐतिहासिक जीत हुई। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की ऑडियो क्लिप भी सुनाई देश के प्रति संदेश ।उसके बाद उन्होंने ने चिनाब ब्रिज का भी जिक्र किया ।योग मनुष्य की जिंदगी में कितनी अहम है उसके बारे में भी बताया । उन्होंने बहुत ही सहज तरीके से बताया कि भारत में बने हुए सामानों की भारत में ही खरीदी बिक्री हो मेड इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए। उन्होंने और भी बहुत सारी जानकारी दी।अतिथि स्वागत उद्बोधन में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी जी ने बताया की माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा बताए हुए रास्ते पर हमें चलना चाहिए निश्चित रूप से लोकल प्रोडक्ट पर ज्यादा आत्मनिर्भर होना चाहिए। और भी बातें उन्होंने संक्षिप्त में कार्यकर्ताओं को बताइए लोगों के सामने रखी.

जिले से आए हुए मुख्य वक्ता, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो जी ने अपने उद्बोधन में संक्षिप्त में जानकारी दी।धर्मेंद्र अग्रवाल जी ने भी अपने उद्बोधन में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में आभार व्यक्त प्रदीप गुप्ता जी ने किया.कार्यक्रम में उपस्थित मंडल महामंत्री सचिन अग्रवाल महेश्वर राजवाड़े, राकेश अग्रवाल, सी एल अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, , राहुल अग्रवाल, गीता राजवाड़े,जिला पंचायत सदस्य सुपुत्र , सौरभ अग्रवाल, सुरेश जयसवाल, शिवराज सिंह, यतेंद पांडे ,लक्ष्मण साहू, राम सागर साहू,प्रदीप गुप्ता, मो हाशिम,राजेंद्र गुप्ता,चंद्रभान सिंह,महमूद अली, सचिन बारी, सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं आम जन लोग माननीय देश के यश यशस्वी प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम को सुने ।