कोरबा:- जिला जेल से फरार चार कैदियों में से 3 को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। वहीं एक अन्य फरार कैदी की पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने खुलासा किया कि फरार कैदियों में से एक की प्रेमिका लगातार पुलिस को गुमराह कर फरारी में सहयोग कर रही थी। पुलिस ने फरार होने वाले कैदी की इस शातिर प्रेमिका के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि जिला जेल कोरबा से 2 अगस्त की दोपहर चार निरूद्ध बंदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गये थे। फरार होने वाले आरोपियों में दशरथ सिदार, राजा कंवर, सरना सिंकु और चंद्रशेखर राठिया शामिल थे। सभी फरार होने वाले आरोपी पाक्सो एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में विचाराधीन बंदी थे। जेल ब्रेक की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया था। पुलिस विभाग द्वारा जिले में नाकेबंदी कर फरार विचाराधीन कैदियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। इसी बीच कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने फरार कैदियों पर 10 हजार रूपये का इनाम भी जारी कर दिया गया।
उधर कोरबा एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश कोरबा जिले के साथ ही आसपास के जिलों में लगातार दबिश देकर कर रही थी। एक दिन पहले ही पुलिस की टीम ने रायगढ़ में छापामार कार्रवाई कर सरना सिंकु और राजा कंवर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की थी। इस कार्रवाई के बाद आज पुलिस की टीम ने कोरबा में छिपे तीसरे फरार बंदी दशरथ सिदार को पोड़ी-बहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इन तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर वैधानिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस की विशेष टीम चौथे फरार आरोपी चंद्रशेखर राठिया की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
फरार कैदी की प्रेमिका ने पुलिस को खूब घुमाया, अब पुलिस कर रही कार्रवाई
पुलिस की जांच के दौरान यह भी सामने आया कि उक्त गिरफ्तार आरोपियों में से एक की प्रेमिका पुलिस को लगातार गुमराह कर रही थी। पुलिस को संदेह था कि उक्त प्रेमिका फरार कैदी की मदद में अपनी भूमिका निभा रही है। बावजूद इसके प्रेमिका ने सच बताने की जगह अपने प्रेमी की फरारी में मदद करती रही। पुलिस को जान बुझकर भ्रामक जानकारी देकर आरोपी के फरारी में सहयोग करती रही। इस खुलासे के बाद अब पुलिस ने फरार होने वाले विचाराधीन कैदी की प्रेमिका के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

