जांजगीर चांपा:- लड़कियों के वेश तो कभी किन्नर बनकर चोरी करने वाले शाातिर चोरों को पुलिस ने धरदबोचा है. पकड़े गए चोर वेश बदल बदलकर चोरी की वारादातों को अंजाम देते थे. चोरी करने वाले दोनों दोस्त चोरी की बाइक से घूमकर मौज मस्ती करते थे. पुलिस ने बताया कि दोनों चोर चोरी की बाइक से घूमते और फिर उसे किसी दूसरे स्टेशन के बाहर खड़ी कर फरार हो जाते. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोर सिर्फ मौज मस्ती के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने बताया कि चोरी किए गए वाहनों को ये लोग बेचते नहीं थे. पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की कुल 10 बाइकें बरामद की गई हैं. बरामद की गई बाइकों की कीमत 8 लाख है.
सलवार सूट में चोर: दरअसल बीते दिनों पुलिस के पास शिकायत आई कि एक युवक की बाइक स्टेशन परिसर से चोरी गई. पुलिस ने शिकायत के बाद स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरु किए. फुटेज में दो लोग संदिग्ध स्थितियों में रात को स्टेशन परिसर में घूमते दिखे. एक युवक था जबकी दूसरा युवती थी. पुलिस ने जब गौर से देखा तो पता चला कि दोनों युवक ही हैं लेकिन एक ने लड़कियों के कपड़े पहन रखे हैं.
बाइक से घूमने के शौकिन थे दोनों चोर: जांच के दौरान रेलवे पुलिस टीम ने बताया कि पकड़े गए दोनों लोग की पहचान किन्नर और अवैध वेंडर के रुप में हुई है. दोनों से पूछताछ जारी है. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर चांपा, कोरबा, रायपुर, रायगढ़, सक्ती, खरसिया स्टेशन से चोरी की बाइकें बरामद की.
दिन में किन्नर रात में नकली वेंडर: दिन में किन्नर रात में अवैध वेंडर बनकर घूमते थे दोनों आरोपी. पुलिस ने बताया कि चोरी के बाद ये लोग मौज मस्ती करते और बाइक को किसी स्टेशन के बाहर खड़ी कर भाग जाते. पुलिस ने बताया कि दोनों चोर आपस में दोस्त थे लेकिन चोरी के बाद अलग अलग बाइक में घूमने के शौकिन थे. इसी शौक के चक्कर में वो बाइक चोरी की वारदातें किया करते. बरामद की गई बाइकों को मालिक का अब पुलिस पता लगा रही है.