कवर्धा:- जिले के राम्हेपुर स्थित शासकीय हाई स्कूल में अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. देर रात चोरों ने स्कूल परिसर में घुसकर कार्यालय का ताला तोड़ दिया और वहां रखे कीमती शैक्षणिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी कर ली. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. यह पूरा मामला पोंडी पुलिस चौकी का है.
जानकारी के अनुसार चोर स्कूल का मुख्य ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और कार्यालय में रखे लैपटॉप, कैमरा, DVR सहित अन्य जरूरी सामान उठा ले गए. इतना ही नहीं, कार्यालय की आलमारी में रखे महत्वपूर्ण शासकीय दस्तावेज भी गायब हैं. दस्तावेजों के गायब होने से स्कूल प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है, क्योंकि इनमें शैक्षणिक रिकॉर्ड और अन्य जरूरी कागजात शामिल बताए जा रहे हैं.
सुबह कर्मचारी पहुंचे तो पता चला
घटना की जानकारी सुबह उस समय सामने आई जब स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी स्कूल पहुंचे. टूटा हुआ ताला और बिखरा सामान देखकर तत्काल इसकी सूचना स्कूल के प्राचार्य को दी गई. इसके बाद प्राचार्य ने पोंडी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया.

