जांजगीर, नैला:- वैसे तो पूरे देश में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ के जांजगीर नैला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यहां बना दुर्गा पंडाल न सिर्फ श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि अपनी भव्यता के कारण लोगों को आकर्षित भी कर रहा है.
35 फीट की दुर्गा प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र: नैला में दुर्गा उत्सव समिति द्वारा बनाए गए पंडाल में माता दुर्गा की 35 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है. हीरे, मोती, सोना चांदी से जड़ित आभूषण से सजी ये प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है.
2 भव्य पंडाल बनाए गए: इस बार म्यांमार के श्वेत मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया गया है साथ ही माँ का दरबार अक्षरधाम शीश महल के तर्ज पर बनाया गया है.
40 सालों से जारी है यह परंपरा: रेलवे स्टेशन क्षेत्र में पिछले 40 वर्षों से दुर्गा उत्सव समिति यह आयोजन कर रही है. पहले भी कोलकाता के कलाकारों से पंडाल सजवाया जाता था, लेकिन कुछ सालों से देश-विदेश के प्रसिद्ध मंदिरों की थीम पर पंडाल तैयार किया जाता है.
दूर-दूर से आ रहे हैं श्रद्धालु: छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों से भी श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं. पंडाल की भव्यता और माता रानी के आकर्षक स्वरूप को देखने के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं.

