कोरबा : जिले के कुसमुंडा के सौन्दरहा नाला में तीन दिन पहले मिली एक युवती की लाश की गुत्थी पुलिस के द्वारा सुलझा ली गई है। इस मामले में मनबोध भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया है। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने जांच की दिशा तय कि और आरोपी को गिरफ्तार किया।
कोरबा जिले के कुसमुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सौंदरहा नाला में अज्ञात युवती का शव मिला था। तेरस राम कश्यप और दशरथ कश्यप ने मृतका की पहचान अपनी बहन राम कुमारी कश्यप 37 वर्ष के रूप में की। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में धारा 302 201 आईपीसी के अंतर्गत अपराध क्रमांक 219/ 2024 दर्ज कर जांच की जा रही थी। पूछताछ में पता चला कि युवती का अफेयर्स जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ सेमरा निवासी मनबोध भारद्वाज के साथ था।
पुलिस ने इस आधार पर उसे अपने कब्जे में लिया और पूछताछ की। इस दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी की पत्नी की मृत्यु काफी समय पहले हो गई थी और वह जानकारी छुपाते हुए राम कुमारी कश्यप के साथ लिव इन रिलेशन में था। इस बीच किसी बात को लेकर दोनों दोनों में विवाद हुआ जिस पर नाराज होकर आरोपी ने राम कुमारी का गला दबा दिया और मृत्यु होने पर उसे नाला में फेंक दिया।
बताया जा रहा है कि मृतिका को धूमाने के बहाने वह लेकर गया हुआ था जहां दोनों बैठे हुए थे और दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और उसने गमछा से गला घोट कर उसे मौत के घाट उतार दिया उसके बाद बाइक से पेट्रोल लगाकर उसके ऊपर छिड़काव करने के बाद जलने का प्रयास किया गया और वह मौके से फरार हो गया। आरोपी के पहली पत्नी के बच्चे को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

