छत्तीसगढ़:- नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख का औपचारिक ऐलान कर दिया है।लंबे समय से इस नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अब तैयारी को अंतिम रूप देने का समय आ गया है। परीक्षा 1 फरवरी 2026 को प्रदेश के 20 जिला मुख्यालयों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर से शुरू
व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू होकर 9 दिसंबर तक चलेगी। अभ्यर्थी इस अवधि में अपनी पात्रता के अनुसार आवेदन भर सकेंगे। आवेदन में किसी भी प्रकार की गलती सुधारने के लिए भी विशेष समय सीमा तय की गई है। 9 दिसंबर शाम 6 बजे तक उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार कर सकेंगे।यह सुविधा खासतौर पर उन उम्मीदवारों के लिए मददगार साबित होगी जो जल्दबाजी या तकनीकी त्रुटियों की वजह से गलत जानकारी भर देते हैं। बोर्ड ने इस बार पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम रखने के लिए पोर्टल को पहले से अपडेट किया है।
दो पालियों में परीक्षा, अलग-अलग कक्षाओं के लिए समय निर्धारित
1 फरवरी को होने वाली परीक्षा दो पालियों में होगी।पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:15 बजे तक चलेगी, जिसमें कक्षा पहली से पाँचवीं तक अध्यापन योग्यता की परीक्षा आयोजित होगी.दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5:45 बजे तक रहेगी, जो कक्षा छठवीं से आठवीं तक के शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए होगी।

