छत्तीसगढ़ :- स्कूल जा रही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब शिक्षिका की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले की है। बताया जा रहा है कि स्कूल जा रही शिक्षिका सोनल तिवारी की मौत हो गई। यह हादसा पेंड्रा–कुदरी मुख्य मार्ग पर हुआ, जब उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। गंभीर अवस्था में सोनल तिवारी को पहले पेंड्रा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर किया गया। चिकित्सकों ने पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि सोनल तिवारी प्रतिदिन की तरह सुबह अपने स्कूल के लिए रवाना हुई थीं। रास्ते में उनकी कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, हालांकि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार वाहन का संतुलन बिगड़ने या सड़क पर किसी तकनीकी समस्या की वजह से यह दुर्घटना हुई होगी।
सोनल तिवारी के असमय निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके परिजनों, सहकर्मी शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच गहरा दुख व्याप्त है। लोग उन्हें एक मेहनती, मृदुभाषी और समर्पित शिक्षिका के रूप में याद कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सोनल तिवारी का परिवार हाल ही में जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी की चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य यजमान के रूप में शामिल था। ऐसे में यह हादसा कथा आयोजन समिति और श्रद्धालुओं के लिए भी अत्यंत दुखद समाचार बन गया है।

