बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर जिले एक बड़ी और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्राइवेट स्कूल के एक शिक्षक को सहकर्मी शिक्षिका और उसके परिजनों ने जमकर पीटा है। वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ शिक्षक की पिटाई का वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र का है। यहां एक शिक्षिका और उसके परिजनों ने प्राइवेट स्कूल के शिक्षक को चप्पल से जमकर पीटा। इतना ही नहीं शिक्षिका ने शिक्षक पर चप्पल के साथ-साथ लात घूंसो की भी बारिश की। बताया जा रहा है कि, शिक्षक अपनी सहकर्मी शिक्षिका के साथ छेड़खानी की और उसपर धर्मांतरण के लिए दबाव भी बनाया।
इन्ही सब से परेशान होकर शिक्षिका अपने परिजन के साथ शिक्षक के पास पहुंची और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है और कार्रवाई में जुट गई है।