जशपुर:- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 9 नवंबर को सामने आए सूटकेस मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी मंगरीता भगत 40 वर्ष को महाराष्ट्र के नासिक जिले के मनमाड़ जंक्शन से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि घटना दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर की है, जहां संतोष भगत का शव घर के अंदर रखे सूटकेस में बंद मिला था। मृतक के भाई विनोद भगत की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जांच में पुलिस को शक मृतक की पत्नी मंगरीता पर गया, जो हत्या के बाद फरार हो गई थी। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई। मुखबिर की सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर पता चला कि आरोपिया महाराष्ट्र भाग गई है।
टीम ने जीआरपी रायपुर, एसपी श्वेता सिन्हा और आरपीएफ पुलिस की मदद से मंगरीता को मनमाड़ रेलवे स्टेशन से दबोच लिया। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ- आरोपिया ने बताया कि पति चरित्र को लेकर उस पर शक करता था, जिससे दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। वारदात वाले दिन भी झगड़े के दौरान उसने गुस्से में आकर घर में रखे सील बट्टे से पति के सिर पर वार कर दिया।
सिर पर चोट लगने से संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने शव को सूटकेस में भरकर घर में छिपाया और अगले दिन फरार हो गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सील बट्टा बरामद कर लिया है, पुलिस ने मंगरीता को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

