कोरबा : जिले में एक युवक ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. उन्होंने सुसाइड नोट में पैसों की व्यवस्था नहीं होने की बात लिखी है. युवक बिलासपुर के आयल कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता था. इस मामले में रेलवे पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही. मिली जानकारी के मुताबिक, एक सप्ताह पहले ही मृतक की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है और वह फिलहाल अस्पताल में है. घटना की जानकारी उसे नहीं दी गई है.