सूरजपुर:- जिले के लटोरी चौकी क्षेत्र के शंकरपुर गांव में शुक्रवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब दो नकाबपोश युवकों ने एक आदिवासी महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना दिनदहाड़े हुई, जिससे पूरे गांव में भय का माहौल बन गया है.
घर में अकेली थी महिला
जानकारी के अनुसार, शंकरपुर निवासी अमर सिंह गोंड़ शुक्रवार को जरही में आयोजित फुटबॉल फाइनल मैच देखने गया हुआ था. इस दौरान उसकी 28 वर्षीय पत्नी हिरमेन सिंह घर में अकेली थी. तभी बाइक से दो नकाबपोश युवक उसके घर पहुंचे और पानी पीने के लिए मांगा.
चाकू निकालकर किया हमला
महिला जैसे ही पानी लेकर लौटी, दोनों युवकों ने अचानक चाकू निकाल लिया और उस पर हमला कर दिया. हमलावरों ने महिला के पेट और हाथ पर कई बार चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश हो गई.
वारदात के बाद आरोपी फरार
हमले के बाद दोनों आरोपी बाइक से मौके से फरार हो गए. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घर पहुंचे और खून से लथपथ हालत में उसे पड़ा देखा. ग्रामीणों ने तत्काल स्कॉर्पियो वाहन से घायल महिला को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है.

