जशपुरनगर:- शनिवार को जिला मुख्यालय जशपुर के पास बालाछापर मार्ग पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. शहर के कपड़ा कारोबारी और ठेकेदार कनक चिंडालिया के बेटे चेतन जैन की टाटा हैरियर कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और चेतन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कार में सवार उसके तीन दोस्त प्रांजल दास, प्रिशु ठाकुर और हिमांशु डनसेना गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. तीनों को रांची रेफर कर दिया गया है. इनमें से प्रांजल दास की हालत नाजुक बताई जा रही है.
गिट्टी खदान देखने निकले थे चारों दोस्त: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चेतन जैन शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे अपने तीन दोस्तों प्रांजल दास, प्रिशु ठाकुर और हिमांशु डनसेना के साथ अपनी कार से गिट्टी खदान का निरीक्षण करने नगेरा पत्थर आरा की ओर निकले थे. वे बालाछापर के पास पहुंचे ही थे कि, इसी दौरान कोरवा हॉस्टल के सामने कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चेतन की मौके पर ही मौत हो गई.
जिला अस्पताल लाया गया: हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण और राहगीर तत्काल मौके पर पहुंचे और चारों को आनन-फानन में जिला अस्पताल जशपुर लाया गया. डॉक्टरों ने चेतन को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीनों युवकों को गंभीर चोटों के चलते भर्ती किया गया. बताया गया कि प्रांजल दास गंभीर रुप से घायल है और उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं प्रिशु ठाकुर और हिमांशु की हालत भी स्थिर नहीं बताई जा रही है.

