छत्तीसगढ़ :- बाप ने मोबाइल फोन के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने पीट-पीट कर उसकी जान ले ली। वह तब तक अपने बाप को मारता रहा, जब तक कि उनकी मौत नहीं हो गई। छत्तीसगढ़ में मोबाइल को लेकर हुए इस हत्या ने युवाओं और बच्चों के भविष्य को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
छत्तीसगढ़ में एक बेटे ने पिता से नाराज होकर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूरजपुर में एक कलयुगी बेटे ने मोबाइल के लिए रुपए नहीं देने पर अपने पिता को डंडे से तब तक मारता रहा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना प्रेमनगर थाना इलाके के हरिहरपर रिझनाबहार में घटी। रामभरोस नाम का युवक अपने पिता सोमारसाय पंडो से मोबाइल खरीदने के लिए पांच हजार रुपए की मांग कर रहा था। उसके पिता ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज बेटे ने पहले तो पिता को धक्का देकर गिरा दिया और फिर डंडे से उनकी पिटाई शुरू कर दी। पिता को पीटने के बाद बेटा वहां से भागकर अपने रिश्ते के चाचा शिव भजन के घर पहुंचा। यहां उसने पिता को मारने की घटना की जानकारी दी।
परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीण सूचना पर घर पहुंचे। शिवभजन ने देखा कि गंभीर रूप से घायल सोमारसाय की मौत हो चुकी थी। तत्काल प्रेमनगर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने बेटे को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।