जशपुर : जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के ग्राम केरसई में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि मृतक नीलेश लकड़ा 18 वर्ष ग्राम केरसई का रहने वाला था। बताया जाता है कि मृतक का पिता फौज में है और शनिवार को छुट्टी मेें गांव लौटे थे। बताया जाता है कि बीती रात में ज्यादा देर तक घुमने को लेकर पिता ने मृतक को डांट लगाई थी। जिसके बाद वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। जब रविवार की सुबह घर के सारे लोग प्रार्थना के लिए चर्च गए थे लेकिन मृतक अपने कमरे में सोता रहा ।
मृतक के पिता ने कमरे में सो रहे बेटे को जगाने की कोशिश की लेकिन जब कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो उसे शक हुआ और किसी तरह घर का दरवाजा खोला तो बेटे को फंदे पर लटकता देख पिता के होश उड़ गए। उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। माना जा रहा है कि डांट से नाराज होकर उसने यह कदम उठाई होगी। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।