रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के उस वक्त सनसनी फैल गई जब सर्राफा व्यापारी के घर पर गन प्वाइंट पर लूट की वारदात हुई। लुटेरों ने सराफा कारोबारी की कनपटी पर गन टिकाकर 86 किलो चांदी लूटकर भाग गए। वारदात के बाद CCTV कैमरे का DVR भी ले गए। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक सराफा कारोबारी का नाम राहुल गोयल है, जो उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं और रायपुर में सर्राफा कारोबार के सिलसिले में राजधानी पैलेस स्थित एक किराए के फ्लैट में रहते हैं। वह कई वर्षों से रायपुर में चांदी के आभूषणों के व्यापार से जुड़े हुए हैं और आगरा-रायपुर के बीच उनका लगातार आना-जाना रहता है। शनिवार तड़के सुबह 2 नकाबपोश बदमाश गन लेकर सदर बाजार के जैन मंदिर के पीछे स्थित राजधानी पैलेस पहुंचे। यहां किराए के फ्लैट में रह रहे सराफा कारोबारी राहुल गोयल के दरवाजे को खटखटाया। राहुल गोयल ने जैसे ही दरवाजा खोला लुटेरों ने कनपटी पर गन टिका दिया। इसके बाद लुटेरों ने कारोबारी को दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया। कारोबारी के हाथ-पैर भी भी बांध दिए, फिर घर में रखे चांदी के जेवरों को लेकर भाग गए। जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे का DVR भी ले गए।
कारोबारी को जब होश आया तो सुबह करीब 11 बजे का समय हो चुका था। उसने किसी तरह खुद को बंधनों से मुक्त किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया। पुलिस ने घर की तलाशी ली और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू किया है।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस की टीमें रायपुर से बाहर निकलने वाले मार्गों पर भी चौकसी बढ़ा रही हैं।