राजनांदगांव:- इंसान के माथे पर जब सनक सवार हो जाता है तो वो हैवान बन जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ खैरागढ़ में जहां एकतरफा इश्क में एक युवक ने युवती और उसके प्रेमी को मारने की खतरनाक साजिश रच डाली. साजिश भी ऐसी रची की अगर वो कामयाब हो जाता तो कई लोगों के चिथड़े उड़ जाते.
सनकी प्रेमी ने भेज दिया पार्सल बम: आरोप है कि सनकी प्रेमी ने वन साइडेड लव में असफल होने पर युवती और उसके पति को मौत के घाट उतारने का फैसला कर लिया. युवक ने अपने साथियों की मदद से पहले तो पार्सल बम तैयार किया फिर उसे युवती के घर भेज दिया.
होम थियेटर में बम प्लांट कर भेजा गिफ्ट: आरोपी युवक ने युवती और उसके पति को निशाना बनाने के लिए होम थियेटर खरीदा और उसमें बम फिट कर गिफ्ट पैक कर दिया. साजिश में किसी तरह का कोई लूप होल नहीं रहे इसके लिए आरोपियों ने पूरी प्लानिंग की. बम को होम थियेटर के भीतर फिट कर उसे सर्किट से कनेक्ट कर दिया.
गिफ्ट के भीतर था शक्तिशाली बम: आरोपियों ने गिफ्ट पैके के भीतर इस तरह से बम को डेटोनेटर की मदद से फिट किया कि एक शक्तिशाली धमाके के साथ फटे. गिफ्ट पर किसी को कोई शक नहीं हो इसके लिए आरोपियों ने गिफ्ट पैक के ऊपर फर्जी इंडिया पोस्ट का लोगो भी चिपकाया ताकि वो असली लगे.
कई मकान हो जाते जमींदोज: पुलिस ने बताया कि बम को बड़े ही शातिराना अंदाज में बनाया गया. अगर बम फट जाता तो कई मकान उसकी जद में आ जाते. गनीमत रही कि समय रहते आरोपी की खतरनाक साजिश का खुलासा हो गया. नहीं तो कई लोगों की जान इस साजिश की चपेट में आने से हो जाती.
आरोपी ने दोस्तों की मदद से पहुंचाया ‘मौत का पार्सल’: होम थियेटर में फिट किया गया बम का गिफ्ट पैक पार्सल जब आरोपी और उसका साथी लेकर घर पर पहुंचे तो वहां पीड़ित मौजूद था. पीड़ित को आरोपी ने बताया कि उसका पार्सल है. पीड़ित ने पार्सल रिसीव किया. पैक पर होम थियेटर लिखा था लेकिन जब पीड़ित ने पार्सल बॉक्स उठाया तो वो जरुरत से ज्यादा भारी लगा.