रायपुर:- राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम पचेड़ा में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित उपसरपंच हेमलाल मिर्चे की अवैध संबंध के शक में टंगिया से हमला कर हत्या कर दी गई। आरोपी पवन कुमार मिर्चे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
घटना देर रात की है, जब आरोपी पवन कुमार मिर्चे ने हेमलाल मिर्चे पर धारदार टंगिया से हमला किया। हमले में हेमलाल के सिर और गले पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही विधानसभा थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। घटनास्थल से खून से सना टंगिया और अन्य साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं। विधानसभा सीएसपी वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण अवैध संबंध का शक सामने आया है।
आरोपी पवन कुमार मिर्चे और मृतक हेमलाल मिर्चे के बीच पहले से तनाव चल रहा था। घटना वाले दिन दोनों के बीच अवैध संबंध को लेकर तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर पवन ने टंगिया से हमला कर हेमलाल की हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पवन कुमार मिर्चे को गिरफ्तार कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए हैं, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

