दुर्ग:- स्टील सिटी दुर्ग भिलाई में प्रीति सिंह मौत केस में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. इस केस में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दुर्ग पुलिस सीएसपी हर्षित मेहर ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है. हर्षित मेहर ने बताया कि कि प्रीति लगातार मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी. इस वजह से उसने यह घातक कदम उठाया.
प्रीति सिंह मौत केस में कुल चार आरोपी गिरफ्तार: दुर्ग सीएसपी हर्षित मेहर ने बताया कि मृतका के पति मुकेश सिंह, उसकी गर्लफ्रेंड और सास-ससुर को गिरफ्तार किया गया है. उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने चारों को जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला ?: 29 अगस्त 2025 को दुर्ग के मोहन नगर थाने में एक 25 साल की महिला प्रीति सिंह ने जान दे दी थी. इस घटना की सूचना पुलिस को मिली. उसके बाद जांच आगे बढ़ाई गई. प्रीति सिंह के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि मुकेश सिंह के दूसरी महिला से संबंध थे. इस बात को लेकर लगातार विवाद होता था. इस बार तीज के दिन भी प्रीति के साथ मुकेश का विवाद हुआ.
मुकेश और उसकी गर्लफ्रेंड पर धमकी देने का आरोप: दुर्ग पुलिस को की गई शिकायत में प्रीति सिंह के परिजनों ने दावा किया कि मुकेश और उसकी गर्लफ्रेंड ने प्रीति को प्रताड़ित किया. जिसके बाद उसने 29 अगस्त को यह खौफनाक कदम उठा लिया. घटना वाले दिन, तीज के मौके पर प्रीति और मुकेश की गर्लफ्रेंड के बीच फोन पर जमकर विवाद हुआ. इस दौरान कथित तौर पर गर्लफ्रेंड की ओर से प्रीति को धमकी भी दी गई. परिजनों का दावा है कि इस विवाद का ऑडियो उनके पास मौजूद है, जिसे उन्होंने सबूत के तौर पर पुलिस को सौंप दिया है.