बिलासपुर : शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार वारदात बढ़ती ही जा रही है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं दे रही है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के ग्राम पड़ावपारा करगी रोड कोटा का देखने को मिला है। जहां ग्राम पड़ावपारा में रहने वाले एक परिवार के ऊपर जानलेवा हमला गांव के ही सरपंच के द्वारा किया गया है।
गांव के सरपंच भास्कर साहू ने गांव में रहने वाले हबीब खान नामक व्यक्ति के साथ मामूली बातचीत में हाथापाई शुरू कर दी जिसमें हबीब खान को गंभीर चोटे आई हैं। इसके साथ ही वहां पर मौजूद सविता साहू, अरुण साहू, लव सिंह और भुनेश्वर साहू को घर के अंदर घुसकर जमकर मारपीट किया गया है। जिसमें सभी को गंभीर चोटे लगी है। इसकी शिकायत पीड़ितों द्वारा कोटा थाना में की गई है। बावजूद इसके थाना कोटा द्वारा अभी तक सरपंच भास्कर साहू पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि इस वारदात के बाद से सरपंच हमें मारने के लिए जगह-जगह तलाश कर रहा है। इस वजह से हम अपना घर छोड़कर दूसरी जगह छुप कर रह रहे हैं। पुलिस द्वारा किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल रही है। इसलिए हम हार कर एसपी ऑफिस अपनी समस्या लेकर पहुंचे हैं। जिसमें एसपी रजनेश सिंह से हमें आश्वासन मिला है कि जल्द ही इस विषय में कार्यवाही की जाएगी। पीड़ित परिवार ने कहा है कि यदि हमें से किसी को भी कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार कोटा पुलिस होगी।