दुर्ग:- जिला पुलिस ने चेकिंग के दौरान नोटों की बड़ी खेप पकड़ने की कार्रवाई की है. पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग के दौरान 2 स्कॉर्पियो वाहन से करोड़ों रुपए बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.
क्या है मामला: पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग रायपुर से बड़ी मात्रा में नोट सूरत लेकर जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग अभियान के तहत 2 स्कॉर्पियो वाहन को रोका. तलाशी के दौरान 500- 500 के बड़ी मात्रा में नोट बरामद किए. जांच की गई तो कुल कीमत 6 करोड़ 60 लाख के आसपास निकली है.
हवाला कारोबार की आशंका: रकम मिलने के बाद पुलिस वाहन और वाहन में सवार 4 लोगों को थाना लेकर पहुंची. इस संबंध में गाड़ी में सवार लोगों पैसे के संबंध में जानकारी मांगी गई तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए. पूछताछ में बताया गया कि रायपुर से सूरत हवाला का पैसा लेकर जा रहे थे.