महासमुंद:- जोगीडीपा शराब दुकान में काम करने वाले 2 सेल्समैनों ने हिसाब किताब में गड़बड़ी कर 47 लाख का घोटाला कर दिया. गबन का मामला सामने आने के बाद आबकारी विभाग ने पटेवा पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पटेवा पुलिस अब गबन के आरोपों की जांच कर रही है.
जोगीडीपा शराब दुकान में 47 लाख का गबन: शराब दुकानों में बिक्री के पैसों का गबन किया जाना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी गबन के कई आरोप दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों पर लग चुके हैं. ताजा घटनाक्रम पटेवा पुलिस स्टेशन के जोगीडीपा शराब दुकान का है. आबकारी विभाग की मानें तो दुकान में काम करने वाले 2 सेल्समैनों ने ही इस गबन को अंजाम दिया है. गबन की राशि 47 लाख है. पटेवा पुलिस ने 2 सेल्समैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.
शासकीय राशि में हेरफेर: पटेवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 जुलाई से 18 अगस्त 2025 तक दुकान में हुई बिक्री राशि में करीब 47 लाख 45 हजार रुपए की शासकीय राशि का गबन किया गया है. गबन की गई राशि लाखों में है लिहाजा पुलिस भी पूरी सख्ती से मामले की जांच में जुटी है.