कोरबा: बालको थाना इलाके के सोनगुड़ा पंचायत में बदमाशों ने बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया. डकैतों ने तराईडांड बस्ती में मंगलवार की रात को धावा बोला. पीड़ित परिवार के मुखिया ने बताया कि मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे 15 से 20 बदमाश उनके घर में घुस आए. घर में घुसते ही हथियारबंद बदमाशों ने परिवार के सभी लोगों को अपने कब्जे में कर लिया. हथियार के दम पर बदमाशों ने घर में जो भी कीमती सामान और नकदी थी उसे समेट लिया.
शादी से पहले घर में पड़ी डकैती: पीड़ित परिवार के मुखिया ने बताया कि उनके परिवार में कुल 11 लोग हैं जिनमें तीन महिलाएं हैं. बदमाशों ने घर में घुसते ही सभी को जान से मारने की धमकी देकर डरा दिया. परिवार के सभी लोग जब उनके कब्जे में आ गए तो उन लोगों ने घर का कोना कोना छान मारा. घर में जो भी कीमती सामान मिला उसे अपने कब्जे में कर लिया. परिवार वालों का कहना है कि कुछ डकैतों के पास पिस्टल भी था, जिसे उनकी कपटी पर उन लोगों ने अड़ाकर रखा था.
बेटी की शादी के लिए बनवाए थे गहने: पीड़ित परिवार ने बताया कि कुछ दिनों बाद ही उनके घर में बेटी की शादी होनी है. शादी के लिए परिवार के लोग तैयारियों में जुटे थे. घर पर गहने और जेवरात तैयार कर रखे गए थे. दान दहेज के लिए नकदी भी घर में रखी थी. डकैत गहने और नकदी दोनों अपने साथ ले गए. पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि कुल मिलाकर 10 लाख की डकैती हुई है.
बंधक बनाया फिर मुंह पर टेप चिपकाया: तराईडांड गांव के जिस मकान में डकैती पड़ी उस घर के मालिक का नाम शत्रुघन दास है. घर के मालिक ने बताया कि डकैतों ने परिवार के सदस्यों के मुंह पर टेप चिपका दिया था ताकि कोई शोर न मचा सके. डकैती डालने आए सभी बदमाशों के पास धारदार हथियार और पिस्टल मौजूद थे.
प्रोफेशनल तरीके से दिया वारदात को अंजाम: पीड़ित परिवार ने बताया कि डकैती डालने आए सभी लोगों ने नकाब लगा रखा था. बदमाशों ने हाथों में दास्ताने पहन रखे थे. ऐसा लग रहा था जैसे सभी बदमाश प्रोफेशनल क्रिमिनल हैं. किसी तरह का सबूत मौके पर नहीं छूटे इस अंदाज में डकैती डाल रहे थे. डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से बदमाश भाग निकले. डकैतों का एक तलवार मौके पर छूट गया जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. परिवार वालों को बदमाशों ने जिस रस्सी से बांधा था वो भी मौके से बरामद किया गया है.

