धमतरी:- छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान खरीदी चल रही है. उसके बाद से बिचौलिए भी एक्टिव हो गए हैं. अब धान खरीदी को ज्यादा दिन नहीं बचे हैं लेकिन इस धान खरीदी के बीच धमतरी जिला प्रशासन भी अवैध परिवहन, अवैध धान भंडारण पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. 2 दिन पहले राइसमिलरों से एक करोड़ 77 लाख से ज्यादा का अवैध धान जब्त किया गया था. अब प्रशासन का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. एक राइस मिल को सील बंद कर दिया गया है.
धान और चावल की भारी कमी के बाद राइस मिल सील
धमतरी में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई हुई है. एक राइस मिल पर सील बंद की कार्रवाई की गई है. जिससे हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के सिहावा नगरी के गढ़डोंगरी स्थित श्री गजराज एग्रो इंडस्ट्रीज राइस मिल को सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान भौतिक सत्यापन करने पर 3795 क्विंटल धान और 209 क्विंटल चावल की कमी मिली है. धान और चावल की भारी कमी के उजागर होने के कारण कार्रवाई की गई है. एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व, मंडी और खाद्य विभाग उड़नदस्ता टीम ने कार्रवाई की है.
धमतरी कलेक्टर का बयान-जारी रहेगी कार्रवाई
कलेक्टर ने इस कार्रवाई को शासन की शून्य सहिष्णुता नीति का स्पष्ट उदाहरण बताते हुए कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और कस्टम मिलिंग जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शासन के साथ सकारात्मक और ईमानदारी से सहयोग करें. कलेक्टर ने चेतावनी दी कि ऐसा नहीं करने पर कस्टम मिलिंग कंडिका के प्रावधानों के अनुसार कठोर और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
