बलौदाबाजार:- राजस्व संबंधी समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत 6 नवंबर से हुई है, जो 24 नवंबर तक चलेगा. इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को तहसील बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत झोंका में आयोजित राजस्व शिविर का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने स्वयं ही ग्रामीणों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की और मौके पर ही स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को स्वामित्व कार्ड बांटे.
शिविर में मिला राजस्व सेवाओं का लाभ: निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक सोनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में जरूरी राजस्व सेवाओं का तत्काल निराकरण किया जाए. ग्रामीणों के बी-1 पठन, फौती-नामांतरण, बंटवारा, आय, जाति और निवास जैसे प्रमाणपत्र शिविर के जरिए जल्द मिले.
कलेक्टर ने दिए कई निर्देश: उन्होंने कोटवारों को निर्देशित किया कि वे हर गांव में मुनादी कर लोगों को शिविर की जानकारी दें ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे. ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने झोंका पंचायत के जर्जर आंगनबाड़ी भवन के स्थान पर नया भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही तालाब गहरीकरण कार्य के लिए भी स्वीकृति प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए हैं.
कलेक्टर बोले, राजस्व विभाग की सेवाएं अब फील्ड पर उपलब्ध: बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि जिले में राजस्व पखवाड़ा शिविर इस उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है कि आम लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. हमारी कोशिश है कि राजस्व विभाग की सेवाएं फील्ड पर जाकर लोगों तक पहुंचे. इसलिए 6 से 24 नवंबर तक जिले में कुल 84 जगह राजस्व शिविर लगाए जा रहे हैं. हर क्लस्टर में 8 से 10 पंचायतों को जोड़ा गया है, जबकि नगरीय क्षेत्र के लिए अलग क्लस्टर बनाया गया है.

