रायपुर:- कभी मर्सिडीज़ में सवार होकर शहर के कारोबारियों को धमकाने वाला और सूदखोरी के पैसों से आलीशान जिंदगी जीने वाला कुख्यात हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर अब कानून के शिकंजे में है. रायपुर पुलिस ने उसे मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया और उसे रायपुर लेकर आई.
वीरेंद्र तोमर का रायपुर पुलिस ने निकाला जुलूस: रायपुर में वीरेंद्र तोमर की दबंगई का पूरा रौब चकनाचूर हो गया. बनियान और ट्रैक पैंट में पुलिस ने जब उसका जुलूस निकाला, तो कभी सिर ऊंचा रखने वाला वीरेंद्र अब झुकी निगाहों और थरथराते कदमों के साथ चलता दिखा.इतना ही नहीं, जुलूस के दौरान वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा.
ग्वालियर से हुई थी गिरफ्तारी: रायपुर क्राइम ब्रांच ने लंबे समय से फरार चल रहे वीरेंद्र तोमर की लोकेशन ग्वालियर में ट्रेस की. टीम ने वहां घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और कड़ी सुरक्षा में रायपुर लाया. उसके बाद पुलिस ने पहले क्राइम ब्रांच कार्यालय में उससे पूछताछ की, फिर उसे पुरानी बस्ती थाने ले जाया गया. यहां पर पुलिस ने उसका बनियान और ट्रैक पैंट में जुलूस निकाला.
टूट गया सारा रौब: कभी सोने की चेन पहनने वाला, मर्सिडीज़ में घूमने वाला और महंगी लाइफस्टाइल दिखाने वाला वीरेंद्र तोमर अब मीडिया के कैमरों से नजरें चुराता दिखा. उसने अपना चेहरा हाथों से ढक लिया और पत्रकारों के सवालों से बचता रहा। उसका झुका सिर और बुझा चेहरा इस बात का सबूत था कि अब ‘मर्सिडीज़ वाला सूदखोर’ पुलिस की गिरफ्त में पूरी तरह टूट चुका है.
जुलूस के दौरान बिगड़ी तबीयत, जमीन पर गिरा तोमर: जुलूस के दौरान जब पुलिसकर्मी उसे मठपारा की ओर ले जा रहे थे, तभी अचानक वीरेंद्र की तबीयत बिगड़ गई. वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. पुलिसकर्मियों ने उसे संभाला और गाड़ी में बैठाकर थाने लाया गया. इस दृश्य को देखने के लिए मौके पर मौजूद लोग भी हैरान रह गए. यह वही व्यक्ति था जो कभी व्यापारियों को डराकर लाखों रुपये ऐंठता था.

