कोरबा:- कोरबा में सुबह से मूसलाधार बारिश के बाद हालात बिगड़ रहे हैं. कोरबा जिले के बालको क्षेत्र के परसाभाटा की निचली बस्ती में लोगों के घरों में पानी घुस गया है.
मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात: कोरबा में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से लगभग 100 घर प्रभावित हुए हैं. निचली बस्ती में कई घरों में पानी घुस गया है. लोग सामान लेकर घरों से दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो रहे हैं. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम भी अलर्ट पर है.
घरों में घुसा नालियों का पानी: नालियों का पानी घरों में घुसा: लगातार हो रही झमाझम बारिश से नालियों का पानी सड़कों पर भर गया. पानी निकासी को रास्ता नहीं होने के चलते बारिश और नाली का पानी अब लोगों के घरों में घुस रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को हो रही है. उनके घर में रखा ज्यादातर सामान भींग गया है. लोग अपने अपने घरों में भरे पानी को निकालने की जुगत में लगे हैं. बारिश से पहले कोरबा निगम ने दावा किया था कि इस बार जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी. लेकिन उनका ये दावा फेल साबित हो रहा है. नालियों में जमी गंदगी और प्लास्टिक के चलते जलभराव लोगों के लिए मुसाबित का सबब बन गया है.