धमतरी:- जिले में लोक निर्माण विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता संतोष नेताम की शनिवार सुबह हुई अचानक मौत हो गई. खबर मिलते ही तमाम अधिकारी तत्काल नर्सिंग होम पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार कार्यपालन अभियंता संतोष नेताम शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोए थे. अगली सुबह शनिवार को कर्मचारी कमरे में गया तो संतोष नेताम बेहोश थे.
डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया: कर्मचारी ने उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन जब वे नहीं उठे तो तत्काल इसकी सूचना उन्होंने अपने संबंधित अधिकारी को दी. इसके बाद पास के ही गुप्ता नर्सिंग होम में उन्हें ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इस खबर से आला अफसरों और आसपास चर्चा का माहौल है. लोगों का कहना था कि शुक्रवार को संतोष साहब एक्टिव रूप से ड्यूटी कर रहे थे.
अधिकारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे: संतोष नेताम की मौत की सूचना मिलते ही महापौर रामू रोहरा, कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, एसपी सूरज सिंह परिहार, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर रीता यादव समेत कई अधिकारी-जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि संतोष नेताम की पत्नी दुर्ग कोर्ट में न्यायधीश हैं वह भी सूचना मिलने पर धमतरी पहुंच गई हैं.

