रायपुर :- प्रदेश में इन दिनों स्पा सेंटर की पर देह व्यापार का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है। राजधानी रायपुर सहित कई बड़े शहरों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कालोनी में एक मकान में अनैतिक देह व्यापार का मामला राजफाश हुआ है।
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक स्पा संचालक भी शामिल है, जो शहर के विभिन्न स्थानों पर तीन स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का संचालन कर रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रोफेसर कालोनी में अवैध देह व्यापार चल रहा है।
साइबर यूनिट तथा पुरानी बस्ती थाना की संयुक्त टीम ने एक पंटर को ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा। सौदा तय होते ही पंटर के इशारे पर पुलिस ने मकान पर छापा मारा। दबिश के दौरान पुलिस ने वहां से दो महिलाएं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पुरुष की पहचान आकाश साहू (39 वर्ष), निवासी सड्डू, विधानसभा थाना क्षेत्र, रायपुर के रूप में हुई।
जांच में पता चला कि आकाश अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर यह अवैध कार्य कर रहा था। एक पीड़िता ने बताया कि उससे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। आकाश ने बताया कि वह खम्हारडीह निवासी कृषाणु दास (42 वर्ष) के संपर्क में है, जो समता कालोनी, कटोरा तालाब और खम्हारडीह में तीन स्पा सेंटर संचालित करता है। पुलिस ने कृषाणु दास को भी गिरफ्तार कर लिया है।