अंबिकापुर :- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के सेंट्रल जेल में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। जहां सेंट्रल जेल अंबिकापुर में एक कैदी ने अपने पेशाब नली में पेंसिल फंसा लिया। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। वहीं इसकी सूचना मिलने के बाद जेल प्रबंधन ने तत्काल कैदी को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कैदी का ऑपरेशन करते हुए उसके पेशाब के नली से 09 सेंटीमीटर का पेंसिल निकाला है।
वहीं इसकी जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टर और असिस्टेंट प्रोफेसर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अब मरीज खतरे से बाहर है। फिलहाल कैदी ने अपने पेशाब की नली में पेंसिल क्यों डाली और उसके पास ये पेंसिल कहां से आई इसकी जांच में जेल प्रबंधन जुट गया है।
वहीं इसकी जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टर और असिस्टेंट प्रोफेसर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अब मरीज खतरे से बाहर है। फिलहाल कैदी ने अपने पेशाब की नली में पेंसिल क्यों डाली और उसके पास ये पेंसिल कहां से आई इसकी जांच में जेल प्रबंधन जुट गया है।