दुर्ग:- सेंट्रल जेल के बैरक नंबर 20 में हत्या के आरोप में बंद विचाराधीन कैदी ने जान दे दी. कैदी का शव जेल के बाथरुम से मिला. कैदी ने जान क्यों दी इस बात का खुलास नहीं हो पाया है. मृतक कैदी की पहचान किशुन साहू के रुप में हुई है. मृतक कैदी धमधा के देवरी गांव का रहने वाला था. मृतक कैदी पर हत्या का केस दर्ज है और उसकी जांच चल रही है. कैदी का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पद्मनाभपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
कैदी ने जेल के बाथरुम में दी जान: कैदी किशुन साहू अपने बैरक 20 नंबर से जेल के बाथरुम में गया था. कुछ देर के बाद जब दूसरे कैदी बाथरुम के लिए गए तो वहां पर किशुन साहू की लाश पड़ी मिली. साल 2024 से हत्या के केस में कैदी जेल में था. कैदी की लाश मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. कहा जा रहा है कि कैदी की तबीयत कुछ वक्त से खराब चल रही थी और उसका इलाज भी चल रहा था.
पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद था किशुन: सेंट्रल जेल के बाथरुम में जान देने वाले कैदी पर अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप था. दर्ज रिकार्ड के मुताबिक 19 अप्रैल 2024 को कैदी किशुन साहू की पत्नी से तरकार हुई. विवाद बढ़ने पर आरोपी ने पत्नी कविता साहू का गला घोंट दिया. शव को घर में छोड़कर आरोपी थाने पहुंचा और उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे बाद में जेल भेज दिया गया.
दुर्ग सेंट्रल जेल में हुई मौतों के कुछ आंकड़े
20 सितंबर 2024: गांजा तस्करी के मामले में जेल में बंद कैदी सुंदर की मौत तबीयत खराब होने से हो गई.
3 मार्च 2022: जेल में बंद कैदी राजेश थापा ने जान दे दी.
23 मार्च 2017: दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता कैदी सुनील सोनकर की जेल में संदिग्ध मौत हो गई.
4 अगस्त 2016: दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे कैदी अजय देवांगन की संदिग्ध मौत हो गई.
1 अप्रैल 2015: हत्या के केस में जेल में बंद कैदी महावीर यादव की जेल में संदिग्ध मौत हो गई.