दुर्ग: राज्य में 15 नवंबर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होनी है, जिसे लेकर दुर्ग जिले में व्यापक तैयारी कर ली गई है. हालांकि सहकारी समितियों के कर्मचारी चार सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, जिससे व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है. इसके बावजूद जिला प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर तय तिथि से धान खरीदी शुरू करने का निर्णय लिया है.
जारी रहेगा आंदोलन: सोसाइटी के कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. आज भी कर्मचारियों ने अपने परिवारों के साथ दुर्ग में धान रखकर प्रतीकात्मक विरोध जताया. आंदोलन में ममता साहू ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए कहा कि जब तक सरकार कैबिनेट में स्थायी बजट का प्रावधान नहीं करती और सभी समितियों को तीन रुपए प्रति लाख वार्षिक प्रबंधकीय अनुदान नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
कलेक्टर ने कहा, तैयारी पूरी: कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा कि खरीदी व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सोसाइटी केंद्रों में बारदानो का भंडारण कर दिया गया है. अधिकारियों और अन्य विभागों के कर्मचारियों को नोडल खरीदी प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो खरीदी कार्य को संचालित करेंगे.

