कोंडागांव:- जिले में बिजली आपूर्ति को मजबूत बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किए जा रहे हैं. वर्तमान में परचनपाल, कांकेर, मसोरा और नारायणपुर स्थित 132/33 केवी सब-स्टेशनों से जिले को बिजली आपूर्ति मिलती है. इसी क्रम में केशकाल ब्लॉक के जामगांव में 132/33 केवी का नया पावर स्टेशन तेजी से तैयार हो रहा है. इसके शुरू होते ही जिले को ज्यादा स्थिर व पर्याप्त बिजली उपलब्ध होगी और कटौती की समस्या में कमी आएगी.
7 नए सब-स्टेशनों की स्थापना
फिलहाल जिले में 33/11 केवी के 24 सब-स्टेशन संचालित हो रहे हैं, जिनकी सप्लाई क्षमता बढ़ाने के लिए 7 नए सब-स्टेशनों की स्थापना की जा रही है. इनमे शामपुर, पीपराबहीगांव, भानपुरी, लोहरापारा, बालोंड, बोटीकनेरा और बोलबाला शामिल हैं. पीपराबहीगांव सब-स्टेशन का टेंडर पूरा हो चुका है और निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. तीन अन्य सब-स्टेशनों के टेंडर भी अंतिम चरण में हैं.
बिजली आपूर्ति क्षमता में होगा सुधार
इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने के बाद जिले की बिजली आपूर्ति क्षमता में 50 प्रतिशत तक सुधार होने की उम्मीद है. इससे किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं और व्यापारियों को बड़ा लाभ मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि पंपों को स्थिर बिजली मिलेगी, जिससे सिंचाई समय पर हो सकेगी और फसलों की उत्पादकता बढ़ेगी. रात की रोस्टर आधारित कटौती में भी कमी आएगी.

