सक्ती:- जिले अंतर्गत जनपद पंचायत डभरा के ग्राम पंचायत बरतुंगा में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया हैं। जिसमें गरीबों के लिए दिए जाने वाले राशन पर राशन विक्रेता ने ही डाका डाल दिया है।
आपको बता दें इन दोनों सक्ती जिले के डभरा जनपद क्षेत्र भ्रष्टाचार के मामले में सुर्खियों पर है ! ग्राम पंचायत बरतुंगा के ग्रमीणों का आरोप है कि राशन विक्रेता नव जागृति महिला स्व सहायता समूह के संचालक क्रान्ती लाल चौहान के द्वारा सितंबर माह का चावल में हेरा फेरी किया गया है। ग्रामीणों से केवाईसी के नाम पर धोखे से अंगुठा लगवाकर राशन को चोरी छिपे बेच दिया है। एक भी ग्रामीण को इस माह का राशन नही दिया गया है। जिसकी शिकायत उन्होंने फूड इंस्पेक्टर से की थी।
फूड इंस्पेक्टर अविनाश पटेल द्वारा मौके पर ग्रामीणों व सरपंच की उपस्थित में राशन दुकान का भौतिक सत्यापन करते हुए गांव वालों के समक्ष पंचनामा तैयार किया था। जिसमें स्पष्ट हो गया था कि विक्रेता द्वारा 124 क्विंटल चावल की हेरा फेरी हुई है। पंचनामा बनाने के बाद अभी तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने डभरा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम से लिखित शिकायत की है।

