बिलासपुर:- नशे के सौदागरों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने एक और बड़ी करवाई कि है। सिविल लाइन थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 21 किलो गांजा जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक ने खुद को आर्मी का जवान बताकर फर्जी आईडी दिखाई, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उसकी चालाकी को तुरंत पहचान लिया।
सिविल लाइन पुलिस को उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास दो संदिग्धों की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंची टीम को देख दोनों भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में एक आरोपी रूपेश सिंह ने सेना का नकली पहचान पत्र दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, जो जांच में फर्जी निकला। आरोपी इसी फर्जी पहचान के सहारे ट्रेन टिकट भी बनवा चुका था।