दुर्ग :- पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 25 लाख रुपए की हेरोइन जब्त की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। मोहन नगर थाना पुलिस को बुधवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली थी कि धमधा सब्जी मंडी रोड पर एक लाल रंग की टाइगर कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। इसमें कुछ लोग बैठे हुए हैं जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया और तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 246 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया। जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने कार और सवा लाख रुपए नगद भी जब्त किया।
दरअसल दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख की हेरोइन जब्त की है। मोहन नगर पुलिस ने लाल रंग की कार से छह आरोपियों को पकड़ा, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने कार, नकदी और नशे का सामान जब्त कर लिया है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोकेश कुमार ओगरे, राहुल सिंह, उज्जवल सिंह, मोटी अरोरा, रजत पांडेय और जगतार सिंह के रूप में हुई है।